अगर आप अपना सेवा सिंधु में रजिस्टर करना चाहते है या फिर अप्लाई करना चाहते है तो बात एक ही है ! आइये आपको Seva Sindhu में Apply/Register करने का full Process बताते है। सबसे पहले आपको register करना है तो आपके पास विभिन प्रकार के Documents होना बहुत आवश्यक है।
- Required Documents / दस्तवेज
- आधार कार्ड अति आवश्यक है वर्ण नहीं कोई काम नहीं हो पायेगा, इसके लिए आधार कार्ड के ऑफिस वेबसाइट पर जाये यार फिर नजदीकी आधार कार्ड सेण्टर में जाएं: https://uidai.gov.in/en/
- PAN CARD इसकी जरूरत नहीं पार्टी फिर भी प्रोसेस में कही आपके लिए जरूरत आ जाये इसलिए करले पूरी तरह से तयारी ! इसके लिए NSDL के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये : https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html
- आपके पास मोबाइल नंबर होना आवश्यक है !
- आपके पास एक eMail ID भी आवश्यक है !
- आपको खुद बनाना है तो, ध्यान रहे की जो भी डिटेल्स दर्ज करेंगे पूरी तरह से स्पष्ट देख ले ताकि कोई गलत न है !
अब ये सब दस्तावेज/Documents आपके पास है तो चलिए आगे का प्रोसेस करते है !
- सबसे पहले आप Seva Sindhu के आधिकारिक वेबसाइट पर जाये: https://sevasindhuservices.karnataka.gov.in/